मेष राशि- किसी संपत्ति का सौदा
करते समय अनुभवी व्यक्तियों से सलाह मशवरा अवश्य करें.


वृषभ राशि- आप अपने घर आज
किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन करा सकते हैं.


मिथुन राशि- बिजनेस कर रहे
लोगों को आज उनका रुका हुआ धन वापस मिल सकता है.


कर्क राशि- माताजी को आप
ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं.


सिंह राशि- आप अपने कामों को
करने की कोशिश में लगे रहेंगे, बाद में आपको समस्या होगी.


कन्या राशि- आपको बिना सोचे
समझे किसी बडी डील को फाइनल करने से बचना होगा.


तुला राशि- आपको कार्य क्षेत्र में
मन मुताबिक काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे.


वृश्चिक राशि- किसी से उधार
लेने से बचें, नहीं तो आपको उसे चुका पाना मुश्किल होगा.


धनु राशि- भाई बहनों से यदि
कुछ अनबन चल रही थी, तो वह आज दूर होगी.


मकर राशि- माता पिता की
सलाह से आप पारिवारिक बिजनेस में अच्छे निवेश कर सकते हैं.


कुंभ राशि- परिवार के सदस्यों के
साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं.


मीन राशि- सांसारिक सुख के
साधनों में वृद्धि से आपका मन भी प्रसन्न रहेगा.