मेष राशि- कार्य क्षेत्र में
अधिकारियों से आप कोई बात साझा ना करें.


वृषभ राशि- आपकी परिवार में
सदस्यों के साथ कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत हो सकती है.


मिथुन राशि- आप अपने परिवार
में वरिष्ठ सदस्यो से बातचीत करने में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे.


कर्क राशि- कोई काम यदि लंबे
समय से लटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है.


सिंह राशि- आप अपने मन में
आज सकारात्मक विचारों को रखें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं.


कन्या राशि- जो लोग विदेशों से
व्यापार करते हैं, उनको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है.


तुला राशि- आपकी किसी नई
संपत्ति को खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है.


वृश्चिक राशि- आप अपनी
फिजूलखर्ची की आदत को लेकर परेशान रहेंगे.


धनु राशि- कार्य क्षेत्र में आप खुद
को साबित करने की कोशिश में लगे रहेंगे.


मकर राशि- आप अपने मित्रों के
साथ आज किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं.


कुंभ राशि- परिवार में किसी
सदस्य को नई नौकरी मिलने से खुशी की लहर दौड़ सकती है.


मीन राशि- आपको बिजनेस में
तरक्की मिलेगी और आप परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.