मेष राशि- आपके कुछ रुके हुए काम पूरे होने से आपको खुशी
होगी. अपनी मेहनत से बहुत कुछ साबित कर सकते हैं.


वृषभ राशि- आपके परिवार में किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन
का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा.


मिथुन राशि- एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से
आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी.


कर्क राशि- आपकी कुछ जिम्मेदारियां बढ़ने से आपको
समस्या तो होगी, लेकिन आप उन्हें पूरी आसानी से कर पाएंगे.


सिंह राशि- किसी को धन उधार ना दें, नहीं तो आपके उस धन
के वापस आने की संभावना बहुत कम है.


कन्या राशि- बिजनेस कर रहे लोग यदि मंदी को लेकर परेशान थे,
तो आज उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकता है.


तुला राशि- परिवार के किसी सदस्य के कैरियर को लेकर
चिंता बनी हुई थी, तो वह आज दूर होगी.


वृश्चिक राशि- सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी बड़े काम को
कर सकते हैं, जिससे उनकी छवि में निखर कर आएगी.


धनु राशि- आपको स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को
नजरअंदाज नहीं करना है.


मकर राशि- कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा फैसला अपने पिताजी
से पूछ कर लेना बेहतर रहेगा.


कुंभ राशि- भविष्य के लिए लिया गया फैसला आपको खुशी देगा
और संतान को नौकरी में तरक्की मिल सकती है.


मीन राशि- आर्थिक स्थिति को लेकर लंबे समय से परेशान चल
रहे थे, तो आपकी चिंता भी आज समाप्त होगी.