मेष राशि- जल्दबाजी में किसी
बात के लिए हां ना करें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा.


वृषभ राशि- कार्य क्षेत्र में
अधिकारी आज आपके कामों की तारीफ करते नजर आएंगे.


मिथुन राशि- उच्च शिक्षा के मार्ग
प्रशस्त होंगे. आप बड़े सदस्यों के साथ पुरानी यादें ताजा करेंगे.


कर्क राशि- किसी से धन उधार
लेने से बचना होगा, नहीं तो उसे उतार पाने में मुश्किल होगा.


सिंह राशि- आपकी किसी संपत्ति
को खरीदने की इच्छा पूरी होगी. धन संचय कर सकते हैं.


कन्या राशि- पुराने कामो को
लेकर परेशान चल रहे थे, तो आज वह पूरे होंगे.


तुला राशि- कार्य क्षेत्र में आपके
दिए गए सुझावों का स्वागत होगा और आपका मान-सम्मान बढेगा.


वृश्चिक राशि- किसी बड़े निवेश
की योजना बनाने से बचना होगा और किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें.


धनु राशि- कोई कानूनी मामला
आपके लिए सिरदर्द बन सकता है, जिससे आपको सावधानी बरतनी होगी.


मकर राशि- किसी महत्वपुर्ण चर्चा
में सम्मिलित हो, तो लोगों के सामने अपनी बात अवश्य रखें.


कुंभ राशि- किसी मित्र से यदि
कोई बाद विवाद चल रहा था, तो वह आज दूर होगा.


मीन राशि- अत्यधिक मेहनत
करने के बाद ही किसी परीक्षा में सफलता मिलती दिख रही है.