मेष राशि- किसी काम के पूरा न होने के कारण आप परेशान रहेंगे.



वृषभ राशि- विवाद में ना पड़े, नहीं तो उससे आपकी छवि खराब हो सकती है.



मिथुन राशि- आप किसी काम को लेकर कहीं दूर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं.



कर्क राशि- आपका कोई काम आज आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है.



सिंह राशि- किसी नए काम की शुरुआत बहुत ही सोच विचार कर करें.



कन्या राशि- आप अपने विरोधियों पर काफी हावी पड़ेंगे.



तुला राशि- आपको किसी भी यात्रा पर जाने में सावधानी बरतनी होगी.



वृश्चिक राशि- किसी नये काम का दायित्व आज आपके ऊपर आ सकता है.



धनु राशि- विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखें.



मकर राशि- आपके किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में जीत मिलेगी.



कुंभ राशि- आप अपनी वाणी व व्यवहार में संयम बनाकर आगे बढ़े.



मीन राशि- परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.