मेष राशि- कोई सरकारी काम अटका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है.



वृषभ राशि- आपको व्यर्थ के झगड़े व झंझटों मे पडने से बचना होगा.



मिथुन राशि- मानसिक स्थिति पल-पल बदलने के कारण आपके साथ उलझने लगी रहेगी.



कर्क राशि- अपना काम निकलवाने के लिए चतुर बुद्धि का प्रयोग करना होगा.



सिंह राशि- परिवार के सदस्यों के साथ प्रेम व स्नेह बना रहेगा.



कन्या राशि- जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है.



तुला राशि- विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस करना होगा.



वृश्चिक राशि- संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.



धनु राशि- आज का दिन परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा.



मकर राशि- आप सोच समझ कर ही कोई संपत्ति से संबंधित सौदा करें.



कुंभ राशि- आप कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों को परास्त करने में लगे रहेंगे.



मीन राशि- किसी काम को बाकी के भरोसे किया, तो उसमें भी अच्छा लाभ मिलेगा.