मेष राशि- आपका कोई संम्पति संबंधित विवाद कानून में चल रहा था, तो उसमें जीत मिलेगी. वृषभ राशि- व्यापार के लिए आप कुछ नयी योजनाएं बनाएंगे, जिनसे आपको लाभ होगा. मिथुन राशि- तरक्की के मार्ग में कुछ बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर होगी. कर्क राशि- व्यापार में वृद्धि होगी. आपका मन पूजा पाठ में खूब लगेगा. सिंह राशि- विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है. कन्या राशि- किसी को धन उधार देने से बचे और अपने रूपए पैसे का पूरा हिसाब रखें. तुला राशि- आप माता-पिता से किसी मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं. वृश्चिक राशि- अपने भविष्य में कुछ धन संचय करने पर विचार विमर्श करना होगा. धनु राशि- अपने पार्टनर के किसी बात से मूड खराब हो सकता है. मकर राशि- सरकारी योजना में धन लगाने से आपको भविष्य में अच्छा लाभ मिलेगा. कुंभ राशि- बिजनेस कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं. मीन राशि- अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. आपकी आय मे वृद्धि होगी.