मेष राशि- परिवार में किसी की
बातों में आने से बचें. संतान आपकी उम्मीदों पर खड़ी उतरेगी.


वृषभ राशि- आप बाहर के
खान-पान से परहेज रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है.


मिथुन राशि- आपको कार्यक्षेत्र में
जल्दबाजी में काम करने से बचना होगा, नहीं तो गलत हो सकता है.


कर्क राशि- किसी नए काम को
करने का मौका मिले, तो आप अवश्य करें.


सिंह राशि- आप माता-पिता के
आशीर्वाद से किसी बड़े निवेश की तैयारी कर सकते हैं.


कन्या राशि- जीवनसाथी का
सहयोग सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता देख रहा है.


तुला राशि- लेनदेन से संबंधित
कोई मामला आपके लिए खुशखबरी लेकर आ सकता है.


वृश्चिक राशि- संतान को आप
किसी नए कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं.


धनु राशि- आपको अपने किसी
दोस्त की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें.


मकर राशि- बहकावे में आने से
बचना होगा, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं.


कुंभ राशि- जीवनसाथी की
भावनाओं पर आज नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो वह नाराज हो सकते हैं.


मीन राशि- विवाह में आ रही
समस्या को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो वह आज दूर होगी.