मेष राशि- जो लोग बैंकिंग
क्षेत्रो में कार्यरत हैं, उनका प्रमोशन हो सकता है.


वृषभ राशि- जीवनसाथी के लिए
किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन करा सकते हैं.


मिथुन राशि- आपको कोई फोन
के जरिए शुभ सुचना सुनने को मिल सकती है.


कर्क राशि- आज आर्थिक मामलों
में लेन देने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है.


सिंह राशि- योग्यता अनुसार
काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा.


कन्या राशि- आज दिन धार्मिक
कार्यक्रमों से जुड़कर अच्छा काम करने के लिए रहेगा.


तुला राशि- अति उत्साहित होकर
किसी काम को ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है.


वृश्चिक राशि- आपको कोई बड़ी
उपलब्धि मिलने से आज खुशी होगी.


धनु राशि- कुछ नए लोगों
पर आप अत्यधिक भरोसा ना करें.


मकर राशि- आप अपनी ऊर्जा
को सही कामों में लगाये, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.


कुंभ राशि- कार्यक्षेत्र में अच्छा
प्रदर्शन करेंगे, काम को समय से पहले पूरा करके देंगे.


मीन राशि- आपको किसी दूर
रह रहे परिजन से कोई सूचना सुनने को मिल सकती है.