मेष राशि- आज दिन परोपकार के
कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा.


वृषभ राशि- आपको आज कोई
बहुमूल्य वस्तु भेट स्वरूप प्राप्त हो सकती है.


मिथुन राशि- आप कोई महत्वपूर्ण
निर्णय लेंगे और व्यवसाय में अच्छी सोच बनाए रखें.


कर्क राशि- कार्य क्षेत्र में आप पूरी
मेहनत और लगन से काम करेंगे.


सिंह राशि- आपके बनते कामों
में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं.


कन्या राशि- किसी को बिना
मांगे सलाह देने से बचना होगा, समस्या हो सकती है.


तुला राशि- आपकी तरक्की के
मार्ग में कुछ बाधा आ रही थी, तो वह भी आज दूर होंगी.


वृश्चिक राशि- आपने किसी को
धन उधार दिया था, तो आज आपको वापस मिल सकता है.


धनु राशि- आपको लाभ मिलेगा
और आपके निर्णय लेने की क्षमता में भी वृद्धि होगी.


मकर राशि- विद्यार्थियों ने यदि
किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं.


कुंभ राशि- कार्य क्षेत्र में आपको
छोटो की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा.


मीन राशि- आप अपनी
जिम्मेदारियों पर खरे उतरेंगे, आवश्यक कार्य पर फोकस बनाए.