मेष राशि- आप अपने धन का
कुछ हिस्सा आज दानपुण्य के कार्य में भी लगाएंगे.


वृषभ राशि- नैतिक मूल्यों को
महत्व देंगे और आप संतान की सोच पर आगे बढ़ेंगे.


मिथुन राशि- आपको मन
मुताबिक काम मिलने से प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा.


कर्क राशि- यदि आपने किसी
से धन उधार लिया था, तो उसे भी आज उतार सकते हैं.


सिंह राशि- आप वाणी की
मधुरता बनाए रखें और आपको कुछ नये संपर्कों से लाभ मिलेगा.


कन्या राशि- नौकरी की तलाश
कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.


तुला राशि- साझेदारी में किसी
काम को करने से आपको लाभ मिलेगा.


वृश्चिक राशि- माता-पिता के
आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है.


धनु राशि- आप किसी काम को
करने में सूझबूझ दिखाएंगे.


मकर राशि- लेनदेन करने से
सावधानी बरते, नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलेगा.


कुंभ राशि- रोजगार की तलाश
कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.


मीन राशि- यदि आपका कोई
कानूनी मामला चल रहा था, तो उसमें आपको राहत मिलेगी.