मेष राशि- व्यवसाय में आपको
किसी की कोई बात बुरी लग सकती है.


वृषभ राशि- आपको बिजनेस के
कामों में परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा.


मिथुन राशि- आज आपका दिन
किसी कानूनी मामले में जीत दिलाने वाला रहेगा.


कर्क राशि- पिताजी को आज
कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है.


सिंह राशि- संतान को यदि
कोई जिम्मेदारी दी थी, तब वह उस पर खरी उतरेगी.


कन्या राशि- माता-पिता के
आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है.


तुला राशि- आज कुछ योजनाओं
पर अच्छा ध्यान देंगे और किसी योजना में धन लगाऐंगे.


वृश्चिक राशि- आपको संपत्ति
संबंधित मामले में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी.


धनु राशि- किसी यात्रा पर जाने
से पहले आप माता-पिता से बातचीत अवश्य करें.


मकर राशि- व्यापार के नए-नए
मार्ग खुलेंगे और आपका मन प्रसन्न रहेगा.


कुंभ राशि- संतान पक्ष की ओर से
आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.


मीन राशि- आप कार्यक्षेत्र में कुछ
विशेष कर दिखाने की कोशिश करेंगे.