मेष राशि- किसी काम को
से पहले आप अपने माता-पिता से सलाह मशवरा अवश्य करें.


वृषभ राशि- आपको मानसिक
शांति मिलने से आज खुशी होगी.


मिथुन राशि- नौकरी से जुड़े
लोगों को आज मनपसन्द काम करने को मिलेगा.


कर्क राशि- माताजी से आपकी
किसी बात को लेकर बहस बाजी हो सकती है.


सिंह राशि- जल्दबाजी के कारण
कार्य क्षेत्र के कामों में आपसे कोई गलती हो सकती है.


कन्या राशि- परिवार में किसी
मांगलिक कार्यक्रम पर होने से माहौल खुशनुमा रहेगा.


तुला राशि- परिवार में यदि
कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी समाप्त होगा.


वृश्चिक राशि- घूमने फिरने के
दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.


धनु राशि- व्यापार के मामले में
आप कोई निवेश करेगे, भविष्य मे अच्छा लाभ होगा.


मकर राशि- अपने कामों को
निपटाने का आपको कोई सुनहरा अवसर मिल सकता है.


कुंभ राशि- संतान के विवाह में
यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर होगी.


मीन राशि- अपनी बुद्धि का
प्रयोग करके आज वह सब कुछ पा सकते हैं.