मेष राशि- परिवार में किसी
सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे.


वृषभ राशि- आज का दिन
किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा.


मिथुन राशि- माता पिता के
आशीर्वाद से आप करियर में आ रही समस्याओं को दूर करेंगे.


कर्क राशि- आपको वाहन
चलाते समय सावधानी बरतनी होगी.


सिंह राशि- कोई काम यदि
लंबे समय से रुका हुआ था, तो उसे आपको पूरा करना होगा.


कन्या राशि- परिवार में किसी
मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.


तुला राशि- किसी पैतृक
संपत्ति संबंधित मामले में आज आपको जीत मिलेगी.


वृश्चिक राशि- बिजनेस कर रहे
लोगों के लिए दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा.


धनु राशि- आपके परिवार का
कोई सदस्य आपसे आज कोई सलाह मश्वरा कर सकता है.


मकर राशि- आपको किसी काम
के लिए बिना सोचे समझे हां ना करें.


कुंभ राशि- प्रॉपर्टी डीलिंग का
कार्य कर रहे लोग आज बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं.


मीन राशि- आपको व्यापार में भी
कोई भी बड़ी डील हाथ लगते लगते रख सकती है.