मेष राशि- आप अपने माता पिता
की सेवा मे भी दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे.


वृषभ राशि- आपको अपने
परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा.


मिथुन राशि- आपको भाइयों की
ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है.


कर्क राशि- आप अपनी बचत की
योजनाओं पर भी ध्यान लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.


सिंह राशि- कोई परिजन आपके
घर आए, तो आप उनसे पुराने गिले-शिकवे ना दिखाएं.


कन्या राशि- संतान पक्ष की
ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.


तुला राशि- किसी बड़ी प्रॉपर्टी में
आज हाथ डालने से पहले अपने धन की स्थिति को अवश्य जांचे.


वृश्चिक राशि- आपको अपने
किसी रुके हुए काम को पूरा करके संतुष्टि होगी.


धनु राशि- आपको किसी नए
काम की शुरुआत करने से भी अच्छा लाभ मिलेगा.


मकर राशि- किसी कानूनी मामले
में आज किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा अवश्य करें.


कुंभ राशि- आपको किसी काम के
लिए आज अपने भाइयों से धन संबंधित मदद लेनी पड़ सकती है.


मीन राशि- माता पिता के
आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम आज पूरा होगा.