मेष राशि- कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक काम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. वृषभ राशि- आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा. मिथुन राशि- आप अपने कामों पर फोकस बनाए रखें. खाली समय व्यतीत ना करें. कर्क राशि- कोई परिजन आज लंबे समय बाद आपसे मुलाकात करने आ सकता है. सिंह राशि- आज आपकी जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है. कन्या राशि- आज आपकी आय कम होगी, लेकिन के खर्चे बढ़ेंगे. तुला राशि- बिजनेस में दिन की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी. वृश्चिक राशि- अपने कुछ कामों को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. धनु राशि- आप अपने घर के कुछ जरुरी मुददो को लेकर विचार विमर्श कर सकते हैं. मकर राशि- आज आप अपने मन की किसी बात को कह सकते हैं. कुंभ राशि- संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी. मीन राशि- किसी पार्ट टाइम कार्य को करने के लिए आज योजना बनाएंगे.