मेष राशि- भाई बहनों से चल
रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी.


वृषभ राशि- कार्यक्षेत्र में आपकी
कोई गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है.


मिथुन राशि- चर्चा में सम्मिलित
हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें.


कर्क राशि- सामाजिक क्षेत्रों में
कार्यरत लोग आज व्यस्त रहेंगे.


सिंह राशि- किसी की बातों में
आकर कोई निवेश किया, तो आपको समस्या हो सकती है.


कन्या राशि- कोई काम यदि लंबे
समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है.


तुला राशि- आपको संतान पक्ष
की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.


वृश्चिक राशि- व्यवसाय के
काम में आप पूरी सक्रियता दिखाएंगे.


धनु राशि- परिवार में किसी
सदस्य का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा.


मकर राशि- कामकाज में आप
ढील ना दे, नहीं तो समस्या हो सकती है.


कुंभ राशि- कार्यक्षेत्र के कामों
में आप अपनी गति बनाए रखें.


मीन राशि- कार्य क्षेत्र में आप
कोई बड़ा लक्ष्य पूरा कर सकते है.