मेष राशि- बिजनेस कर रहे लोगों
के लिए आज दिन की शुरुआत कुछ कमजोर रहेगी.


वृषभ राशि- व्यवसाय में आप
अपने साथियों पर भरोसा बनाए रखें.


मिथुन राशि- आप अपने लक्ष्य के
प्रति समर्पित नजर आएंगे.


कर्क राशि- आपको आज किसी
को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा.


सिंह राशि- आप अपने परिवार के
सदस्यों के साथ पुरानी यादों को लेकर बातचीत करेंगे.


कन्या राशि- कुछ निजी मामलों में
आपको पूरी सुझ बुझ दिखानी होगी.


तुला राशि- आपके किसी काम
को पहले करने की आदत के कारण आप परेशान रहेंगे.


वृश्चिक राशि- आपके घर किसी
अतिथि का आगमन होने से आपको खुशी होगी.


धनु राशि- परिवार के सदस्यों से
आप किसी जरूरी मुद्दे को लेकर बातचीत कर सकते हैं.


मकर राशि- व्यापार कर रहे लोगों
को आज सावधानी बरतने की आवश्यकता है.


कुंभ राशि- आज कार्यक्षेत्र में
सभी का भरोसा जीतने की पूरी कोशिश करनी होगी.


मीन राशि- वरिष्ठ सदस्यों से
बातचीत करते समय वाणी की मधुरता पर पूरा ध्यान दें.