मेष राशि- परिवार में सदस्यों से
आपकी किसी जरूरी मुद्दे को लेकर बातचीत हो सकती है.


वृषभ राशि- कार्य क्षेत्र में कोई
आपसे मीठा बोल कर काम निकलवाने की कोशिश करेगा.


मिथुन राशि- कोई काम अगर लंबे
समय से लटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है.


कर्क राशि- माताजी की सेहत में
गिरावट रहने के कारण आप परेशान रहेंगे.


सिंह राशि- लेनदेन का कोई
मामला आज आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है.


कन्या राशि- नौकरी में कार्यरत
लोग किसी उचित अवसर की तलाश करेंगे.


तुला राशि- अपने सुख सुविधाओं
पर पूरा फोकस करें, नहीं तो समस्या हो सकती है.


वृश्चिक राशि- सरकारी नौकरी की
तैयारी कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिलेगी.


धनु राशि- धन को लेकर यदि
परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या दूर होगी.


मकर राशि- आपकी किसी मन
की इच्छा की पूर्ति होने से आपको खुशी होगी.


कुंभ राशि- पारिवारिक रिश्तो में
चल रही अनबन को आप बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे.


मीन राशि- अनुभवी व्यक्ति से
सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी, तभी आप आगे बढ़ेंगे.