मेष राशि- रोजगार की तलाश
कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिलेगी.


वृषभ राशि- आज कोई शारीरिक
कष्ट होने के कारण काम में मन नहीं लगेगा.


मिथुन राशि- आज आपका दिन
अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा.


कर्क राशि- आज अगर उधार लेने
की सोच रहे हैं, तो वह भी आसानी से मिल जाएगा.


सिंह राशि- आपकी कोई प्रिय
वस्तु खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है.


कन्या राशि- संतान पक्ष की ओर
से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.


तुला राशि- आप अपने व्यापार
के कामों पर फोकस बनाए रखें.


वृश्चिक राशि- बिजनेस कर रहे
लोग किसी से धन उधार लेने से बचें.


धनु राशि- परिवार में छोटे बच्चों
के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं.


मकर राशि- आपको किसी
मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा.


कुंभ राशि- पारिवारिक रिश्तो में
चल रहा वाद विवाद आज घर से बाहर जा सकता है.


मीन राशि- आवश्यक कार्य की
सूची बनाकर उन्हे समय रहते पूरा कर पाएंगे.