मेष राशि- अपनी सेहत में
लापरवाही बिल्कुल ना बरते, नहीं कुछ समस्या पैदा होगी.


वृषभ राशि- माताजी से आज
किसी बात को लेकर बहस बाजी को पडने से बचना होगा.


मिथुन राशि- किसी काम को
पहल करने की आदत आज आपको नुकसान देगी.


कर्क राशि- अपने मन में चल रही
बातें किसी बाहरी व्यक्ति से शेयर ना करें.


सिंह राशि- आप अपने घर किसी
नए वाहन को लेकर आ सकते हैं.


कन्या राशि- परिवार में लोग आज
आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे.


तुला राशि- यदि कोई समस्या हो
तो आप उसे नजर अंदाज ना करे.


वृश्चिक राशि- कोई लेनदेन से
संबंधित मामला आपके लिए सिरदर्द बनेगा.


धनु राशि- आज आप किसी नई
संपत्ति को प्राप्त कर सकते हैं.


मकर राशि- आप जल्दबाजी में
कोई निर्णय ना ले, नही तो पछतावा होगा.


कुंभ राशि- संतान पक्ष की ओर से
आपको एक खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.


मीन राशि- परिवार में किसी
अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा.