मेष राशि- परिवार में किसी
सदस्य की सेहत में गिरावट चल रही थी, तो उसमें सुधार होगा.


वृषभ राशि- आप धैर्य दिखाते
हुए आगे बढ़े, नहीं तो कोई आपके साथ धोखा कर सकता है.


मिथुन राशि- कार्य क्षेत्र में आपको
अच्छे कामों के लिए अधिकारियों से शाबाशी मिल सकती है.


कर्क राशि- राजनीति क्षेत्रों में
कार्यरत लोगो को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती हैं.


सिंह राशि- सरकारी काम में
नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दे, नहीं तो कोई गलती हो सकती है.


कन्या राशि- माता-पिता के
आशीर्वाद से कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है.


तुला राशि- रुका हुआ धन मिलने
से खुशी होगी. लेनदेन से संबंधित समस्याओं से निजात मिलेगा.


वृश्चिक राशि- कार्य क्षेत्र में कार्यरत
लोगों को आज किसी पड़े पद की प्राप्ति हो सकती है.


धनु राशि- काम की तलाश कर
रहे लोग आज अपने किसी मित्र से मदद मांग सकते हैं.


मकर राशि- आपके घर किसी
अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा.


कुंभ राशि- नौकरी की तलाश कर
रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर मिल सकता है.


मीन राशि- कार्यक्षेत्र में आप
बड़प्पन दिखाते हुए छोटो की गलतियों को माफ करें.