मेष राशि- यदि आपने किसी पर
आंख मूंदकर भरोसा किया, तो वह आपको धोखा दे सकता है.


वृषभ राशि- परिवार में आज
सदस्यों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है.


मिथुन राशि- कार्य क्षेत्र में आपको
प्रमोशन मिलने से खुशी होगी.


कर्क राशि- माता-पिता को आप
किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं.


सिंह राशि- शेयर मार्केट में निवेश
करने वाले लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहेगा.


कन्या राशि- आपको अपने किसी
जरूरी काम की समय रहते सुध बुध लेनी होगी.


तुला राशि- प्रेम जीवन जी रहे
लोगों मे किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव पनप सकता है.


वृश्चिक राशि- किसी बड़े निवेश में
हाथ ना डाले, नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा.


धनु राशि- नौकरी की तैयारी कर
रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.


मकर राशि- परिवार में किसी
धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.


कुंभ राशि- कोई मित्र आपसे
किसी धन संबंधी समस्या को लेकर बातचीत कर सकता है.


मीन राशि- अपने मन मे चल रही
किसी बात को अपने पिताजी से शेयर कर सकते हैं.