मेष राशि- आपको किसी कानूनी
मामले में अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेने की आवश्यकता होगी.


वृषभ राशि- किसी नए काम की
शुरुआत करेंगे तो आपके लिए अच्छा दिन रहने वाला है.


मिथुन राशि- आपको व्यवसाय में
अपने कामों का पूरा ब्यौरा रखना होगा.


कर्क राशि- जो लोग विदेश जाने
की योजना बना रहे थे, उन्हें आज अच्छा मौका मिलेगा.


सिंह राशि- आपको संतान से
किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा.


कन्या राशि- माता जी किसी से
आज आप अपने मन की किसी बात को साझा कर सकते हैं.


तुला राशि- आपको आज घूमने
फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.


वृश्चिक राशि- माताजी को आज
कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है.


धनु राशि- कार्यक्षेत्र में आज
छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा.


मकर राशि- संतान की ओर से
आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.


कुंभ राशि- आपका किसी पुराने
निवेश से आज कोई बड़ा नुकसान हो सकता है.


मीन राशि- परिवार में आज
आप बड़े सदस्यों की बात का पूरा मान रखेंगे.