मेष राशि- आपका कोई लेनदेन
से संबंधित मामला आपको परेशान करेगा.


वृषभ राशि- परिवार में किसी
धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा.


मिथुन राशि- व्यवसाय की कुछ
योजनाओं को गति मिलने से खुशी होगी.


कर्क राशि- माताजी की सेहत में
गिरावट होने के कारण आप परेशान रहेंगे.


सिंह राशि- परिवार में किसी
से आपने कोई वादा किया है, तो उसे पूरा अवश्य करेंगे.


कन्या राशि- आपको पैतृक संपत्ति
संबंधित मामले में जीत मिलने से खुशी होगी.


तुला राशि- परिवार में छोटे बच्चों
के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं.


वृश्चिक राशि- किसी सरकारी काम
में आप उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें.


धनु राशि- आपको प्रमोशन मिलने
से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.


मकर राशि- आज आप किसी
मांगलिक उत्सव मे सम्मिलित हो सकते हैं.


कुंभ राशि- कार्य क्षेत्र में मन
मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसंन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा.


मीन राशि- बिजनेस कर रहे
लोगों के लिए आज दिन की शुरुआत थोड़ा कमजोर रहेगी.