मेष राशि- किसी प्रॉपर्टी में
निवेश करने से आपको कोई नुकसान सकता है.


वृषभ राशि- बैंकिंग क्षेत्रों में
कार्यरत लोगों को तरक्की मिलने से खुशी होगी.


मिथुन राशि- आज आपका दिन
धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है.


कर्क राशि- अपने मन में
नकारात्मक विचारों को ना रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है.


सिंह राशि- परिवार के साथ किसी
मनोरंजन के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं.


कन्या राशि- परिवार में किसी शुभ
व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.


तुला राशि- आप मन में किसी
से क्रोध व बैर ना रखें, नहीं तो आप परेशान रहेंगे.


वृश्चिक राशि- संपत्ति संबंधित
विवाद चल रहा है, तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है.


धनु राशि- सभी पर विश्वास करना
आज आपको नुकसान दे सकता है.


मकर राशि- आपको किसी
विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा.


कुंभ राशि- माता जी से आपको
अपने मन की किसी बात को कहने का मौका मिलेगा.


मीन राशि- आपके धन-धान्य में
वृद्धि होने से खुशी होगी और स्थापित की भावना को बल मिलेगा.