मेष राशि- आप किसी काम को लेकर आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. वृषभ राशि- आर्थिक मामलों में आप किसी पर भरोसा ना करें. मिथुन राशि- आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. कर्क राशि- जीवनसाथी की सेहत को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे. सिंह राशि- घर परिवार में किसी पार्टी के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. कन्या राशि- आप किसी उलझन के कारण कोई डिसीजन समय से नहीं ले पाएंगे. तुला राशि- रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छी नौकरी की प्राप्त हो सकती है. वृश्चिक राशि- अत्यधिक दिखावा करने से बचे, नहीं तो इससे आप धन को व्यर्थ में ही गवाएंगे. धनु राशि- कुछ समय पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं. मकर राशि- करियर को लेकर आपको कुछ समस्या हो सकती है. कुंभ राशि- रियल स्टेट में काम कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिल सकता है. मीन राशि- आपको किसी पुराने मित्र से मिलकर प्रसन्नता होगी.