मेष राशि-
कोई ऐसा काम ना करें, जिससे  परिवार के सदस्यों को कोई समस्या हो.


वृषभ राशि-
किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना भी आपका पूरा होगा.


मिथुन राशि-
थोड़ी समस्याएं तो आएंगी, लेकिन आपके काम आसानी से बन जाएंगे.


कर्क राशि-
आप अपने भविष्य को लेकर कुछ धन का निवेश कर सकते हैं.


सिंह राशि-
आपका कोई काम होते-होते रह सकता है.


कन्या राशि-
आपके मन में किसी बात को लेकर उललझन बनी रहेगी.


तुला राशि-
नए घर, मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा.


वृश्चिक राशि-
किसी डिनर डेट पर जाने की योजना बना सकते हैं.


धनु राशि-
आपको कार्यक्षेत्र में किसी गलत बात पर हां मे हां मिलने से बचना होगा.


मकर राशि-
घरेलू कामों को लेकर आप कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं.


कुंभ राशि-
आज दिन स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है.


मीन राशि-
अपने घर को रिनोवेट करने पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे.