मेष राशि- संतान को पढ़ाई करने के लिए आज विदेश भी भेज सकते हैं. वृषभ राशि- आपका कोई कानूनी मामला आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. मिथुन राशि- कार्य क्षेत्र में आप अपने कामों में संयम बनाए रखें, तभी वह पूरे हो सकते हैं. कर्क राशि- किसी के प्रभाव में आकर कोई गलत निर्णय लेने से बचना होगा. सिंह राशि- आपको जीवनसाथी की कोई बात बुरी लग सकती है. कन्या राशि- संतान से आपके किसी बात को लेकर कहासुनी होगी. तुला राशि- आपको संतान की किसी फरमाइश को पूरा करना होगा. वृश्चिक राशि- किसी संपत्ति का सौदा आप बहुत ही देखभाल कर करें. धनु राशि- आपके रिश्ते में आज किसी बात को लेकर दरार पैदा हो सकती है. मकर राशि- अपने साथी के साथ किसी लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं. कुंभ राशि- आप अपनी आय और व्यय का पूरा पुरा ध्यान रखें. मीन राशि- नौकरी पेशा लोग अपने कामों पर थोड़ा कम ध्यान लगाएंगे.