मेष राशि-
किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे थे, तो वह लंबी लटक सकती है


वृषभ राशि-
किसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे तो निकटतम संबंधियों का पूरा सहयोग मिलेगा.


मिथुन राशि-
बिजनेस में किसी को साझेदारी ना बनाएं, नहीं तो वह कोई नुकसान करवा सकता है.


कर्क राशि-
जीवन साथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह दूर होगी


सिंह राशि-
कार्य क्षेत्र में कोई डील आज फाइनल होगी, जो भविष्य में आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगी


कन्या राशि-
बढते खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन इसके साथ-साथ बचत के योजनाओं पर भी ध्यान लगाएं


तुला राशि-
संतान किसी वस्तु की फरमाइश कर सकती है, जिसे आपको पूरी अवश्य करना होगा.


वृश्चिक राशि-
कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको सावधान रहना होगा.


धनु राशि-
किसी नए काम में निवेश करना अच्छा रहेगा, लेनदेन से संबंधित मामलों में ढील देने से बचना होगा.


मकर राशि-
संतान की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है.


कुंभ राशि-
परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी.


मीन राशि-
किसी मित्र को यदि मदद की आवश्यकता होगी, तो आप उसके लिए आगे आएंगे.