मेष राशि-
दिल खोलकर निवेश करेंगे, तो भविष्य में उन्हें अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा


वृषभ राशि-
किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होंगे, जहां अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें


मिथुन राशि-
वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है.


कर्क राशि-
संतान से किए हुए वादे को पूरा जरूर करें, नहीं तो वह नाराज हो सकती है.


सिंह राशि-
किसी पुराने काम को लेकर यदि परेशान थे, तो वह भी आज पूरा हो सकता है.


कन्या राशि-
नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे थे, तो उनकी वह इच्छा  पूरी होगी.


तुला राशि-
जो लोग सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत है, उनके जन समर्थन में  इजाफा होगा


वृश्चिक राशि-
मित्रों के साथ  आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे


धनु राशि-
प्रेम जीवन जी रहे लोगों की किसी वजह से खटपट हो सकते हैं.


मकर राशि-
किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें


कुंभ राशि-
किसी परिजन की ओर से खरी खोटी सुनाने को मिल सकती है, जिसके कारण आपका मन परेशान रहेगा.


मीन राशि-
किसी वाद विवाद को लेकर तनाव चल रहा था, तो वह भी  दूर होगा.