मेष राशि- अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. वृषभ राशि- अपने मन की किसी इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं. मिथुन राशि- परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. कर्क राशि- आपकी कोई धन संबंधित समस्या भी सुलझ सकती हैं. सिंह राशि- आपको अपनी कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करनी होगी. कन्या राशि- व्यापार की कोई नई डील फाइनल होते-होते लटक सकती है. तुला राशि- अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी, जिससे खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. वृश्चिक राशि- कार्य क्षेत्र में आपके सहयोगी आपका सिर दर्द बन सकते हैं. धनु राशि- आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर नियंत्रण रखना होगा. मकर राशि- किसी सदस्य के करियर को लेकर चिंता सता सकती है. कुंभ राशि- आपको किसी व्यक्ति विशेष से मिलने का मौका मिलेगा. मीन राशि- आपको किसी अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.