मेष राशि- कल का दिन थोड़ा सा सावधानी से भरा रहेगा. वृषभ राशि- फाइनेंसिंग करने से पहले अच्छी तरह से दस्तावेजों को परख लें. मिथुन राशि- अपने जीवन साथी के साथ में विनम्रता व्यवहार रखेंगे. कर्क राशि- आपकी सेहत में आलस और चिंता का भाव रहेगा. सिंह राशि- सामाजिक समस्याओं के तौर तरीकों पर भी ध्यान देना होगा. कन्या राशि- संतान की ओर से भी आपका मन प्रसन्न रहेगा. तुला राशि- अपने मन में किसी भी प्रकार के निगेटिव विचार ना लाये. वृश्चिक राशि- कल आपको आपका पुराना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. धनु राशि- कल आपको दांतों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है. मकर राशि- अपने भविष्य की चिंता में आप अपने वर्तमान को ना खोये. कुंभ राशि- मेहनत करते रहे, आपको सफलता अवश्य मिलेगी. मीन राशि- कल अपने सहकर्मियों के साथ में तालमेल बनाकर चले.