मेष राशि-
जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर भी आप चिंतित हो सकते है.


वृषभ राशि-
आपको रुकी हुई पुरानी योजनाओं को फिर से चालू करना होगा.


मिथुन राशि-
आपका जीवन साथी आपका लट्टू रहेगा.


कर्क राशि-
थोड़ी सी भी समस्या होने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं.


सिंह राशि-
आपके परिवार के बच्चे बहुत अधिक इंजॉय करेंगे.


कन्या राशि-
कल आप अपने भाई बहनों के साथ में बहुत अधिक अच्छा समय  गुजारेंगे.


तुला राशि-
आप अपनी नौकरी में अपने विरोधियों से थोड़ा सावधान रहें.


वृश्चिक राशि-
आपका जीवन नयी उमंग और तरंगों से भरा रहेगा.


धनु राशि-
कल आपका मन धार्मिक  कार्यक्रमों में लगा रहेगा.


मकर राशि-
परेशानी के समय में आपके बच्चे आपका पूरा ध्यान रखेंगे.


कुंभ राशि-
आप अपने जीवनसाथी के साथ में बहुत ही रोमांटिक जीवन बिताएंगे.


मीन राशि-
आपकी आर्थिक स्थिति और पारिवारिक स्थिति भी सुधरेगी.