मेष राशि वालों के लिए कल का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा.व्यापार करने वाले जातक थोड़ा संभल कर रहे.



वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.कल आपका कोई पुराना रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है.



मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन बेहतरीन रहेगा.कोई विशेष कार्य खोलना चाहते हैं तो,उसके लिए कल का दिन शुभ है,



कर्क राशि वाले कल अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, और किसी भी प्रकार के झगड़े को बढ़ने ना दें अन्यथा,



सिंह राशि वाले कल किसी अपने के इलाज में बहुत अधिक पैसा आपका लग जाएगा,आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.



कन्या राशि वालों को कल पार्टनरशिप से आपको लाभ होगा,और आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होगी.



तुला राशि वाले कल आपका बिजनेस बहुत अधिक लाभ प्रदान करने वाला रहेगा.



वृश्चिक राशि वाले कल अपने बच्चों को बहुत सरप्राइज देंगे और उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा.



धनु राशि वाले कल अपनी संतान की बातों को समझने की कोशिश करें,बिना बात किए उनका क्रोध या डांट फटकार ना करें.



मकर राशि वाले कल आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है.



कुंभ राशि वाले कल आपको अपने जीवनसाथी का हर क्षेत्र में भरपूर सहयोग मिलेगा.



मीन राशि वाले कल अपनी संतान के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा सा संतुष्ट रहेंगे.