मेष राशि वाले कल नया कार्य शुरू करने के लिए बड़ों से सलाह जरुर लें,



वृषभ राशि के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.किसी विशेष अधिकारी से मिल सकते हैं,



मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा.आपका सारा दिन किसी धार्मिक कार्य में बीतेगा.



कर्क राशि वाले कल अधिक मेहनत करेंगे,आपको इस कार्य में बहुत परेशानी उठानी पड़ेगी,



सिंह राशि वाले कल किसी अपने की सेहत को लेकर आप बहुत परेशान दिखेंगे.



कन्या राशि वाले कल मकान या दुकान खरीदना चाहते हैं तो, उसके लिए कल का दिन शुभ है,



तुला राशि वाले कल बिजनेस की नई शुरूआत करना चाहते हैं तो उस कार्य की पहल कर सकते हैं.



वृश्चिक राशि वालों को कल भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.



धनु राशि वालों को पार्टनरशिप बिजनेस में नुकसान हो सकता है.



मकर राशि वाले कल अपनी सेहत को लेकर कल आप परेशान हो सकते हैं,



कुंभ राशि वाले कल अपनी वाणी पर संयम रखें.अन्यथा बात बहुत अधिक बढ़ सकती है



मीन राशि वालों को कल शारीरिक थकान हो सकती है, जिसके कारण आपको बुखार इत्यादि भी हो सकता है.