दुनिया के कुछ ऐसे शहर हैं जहां पारा 70 डिग्री से भी अधिक होता है ईरान का बंदर-ए-महशाहर दुनिया का सबसे गर्म शहर है 2015 में इस शहर का तापमान 74 डिग्री मापा गया कैलीफोर्निया की डेथ वैली भी इस सूची में है 1913 में इसका तापमान 56.7 डिग्री दर्ज किया गया था लीबिया का घडामेस शहर सबसे गर्म देशों की सूची में आता है इसका औसत तापमान 40 डिग्री रहता है इजराइल का छोटा किबूटज भी सबसे गर्म शहरों की सूची में आता है सूडान के वाडी हाल्फा में होती है अत्यधिक गर्मी 1967 में यहां का तापमान 53 डिग्री मापा गया