दुनिया में एक ऐसी नदी है जिसका पानी खौलता रहता है इसके अलावा भी ऐसे कई झरने और नदियां हैं जिनका पानी 24 घंटे उबलता रहता है इनमें से किसी का पानी काफी गर्म होता है जिस नदी का पानी खौलता रहता है उस नदी का नाम द बॉयलिंग रिवर है यह नदी अपने अंदर कई रहस्य छुपाई हुई है वैज्ञानिक भी इस रहस्य को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं वैज्ञानिक इस नदी पर लगातार शोध कर रहे हैं यह नदी साउथ अमेरिका के पेरू में मौजूद है इस नदी की लंबाई लगभग 7 किलोमीटर है इसकी गहराई लगभग 16 फीट है