दुनियाभर में ऐसे कई झरने और नदियां हैं

जिनका पानी खौलता रहता है

इन्हीं में से एक है दक्षिण अमेरिका की एक नदी

जो अमेजन बेसिन में बहती है

जिसका पानी हमेशा खौलता रहता है

इसका पानी काफी गर्म रहता है

इसमें कोई जीव या इंसान गिर जाए तो मौत निश्चित है

इस नदी की लंबाई 6.4 किलोमीटर है

दुनिया की सबसे गर्म नदी की चौड़ाई 82 फीट और गहराई करीब 20 फीट है

Abplive.com इस खबर की पृष्टि नहीं करता है