फिल्म 'कलयुग' की एक्ट्रेस स्माइली सूरी काफी फेमस हुईं

वह डायरेक्टर मोहित सूरी की बहन हैं

यह फिल्म भी काफी हिट हुई पर इसके बाद स्माइली ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाईं

इसके बाद वह डांस सीखते समय विनीत बंगेरा से मिलीं

दोनों ने शादी की और नच बलिए में भी साथ में दिखे

पर ये शादी ज्यादा नहीं टिकी और दोनों का तलाक हो गया

एक्टिंग और पति से दूर होकर एक्ट्रेस डिप्रेशन का शिकार हो गईं

पर बाद में सालसा और पोल डांस सीखते हुए वह डिप्रेशन से उबरीं

स्माइली अब एक्टिंग से विदाई लेकर खुद का डांस स्टूडियो चलाती हैं

डांसिंग ने एक्ट्रेस को डिप्रेशन से निकलने में बहुत मदद की