शराब पीने से शरीर के नुकसान के बारें में तो सब जानते है लेकिन किसी शराबी का खून पीने से क्या मच्छर को भी नशा होता है? अमरीका की जर्नल की एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है एक्सपर्ट्स मानते हैं कि मच्छरों को नशा होने का चांस बहुत कम है क्योंकि खून में शराब की मात्रा बहुत कम होती है साथ ही एक मच्छर एक समय में बहुत कम मात्रा में खून पीता है जो उसे नशे में करने के लिए काफी नहीं होता है रिपोर्ट के अनुसार मच्छर शराब पीने वाले लोगों को ज्यादा शिकार बनाते हैं शराबी इंसान जो Carbon Dioxide गैस छोड़ता है उससे मच्छर अपने शिकार का पता लगाते हैं