आज के समय में गंदे कपड़ों को साफ करने के लिए कई सारे प्रोडक्ट मार्केट में मिलते हैं

इनसे कपड़े धोने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है

साबुन और सर्फ तो काफी बाद में आए थे

इससे पहले लोग कैसे धोते थे कपड़े?

आज से करीब 130 साल पहले भारत में पहली बार साबुन आया था

जिसे ब्रिटिश कंपनी लीबर ब्रदर्स इंग्लैंड ने भारतीय बाजार में उतारा था

आइए जानते हैं कि जब देश में साबुन नहीं था, तब कैसे धुलते थे कपड़े

साबुन आने से पहले, भारतीय लोग ऑर्गेनिक चीजों से अपने कपड़े धोते थे

इसके लिए रीठा सबसे अधिक इस्तेमाल होता था

इसके छिलकों से निकला झाग गंदे कपड़ों से मैल साफ कर, उन्हें एकदम चमकदार बना देता था.