गिरगिट के बारे में आपने जरूर सुना होगा कि यह रंग बदलते हैं गिरगिट के रंग बदलने के पीछे वैज्ञानिक कारण है उसकी त्वचा में खास तरह की क्रोमेटोफोर्स कोशिकाएं होती हैं इसी वजह से गिरगिट अपनी जरूरत के हिसाब से रंग बदलता है त्वचा में मौजूद पिगमेंट की सहायता से गिरगिट अलग-अलग रंग धारण करता है वह अपनी सुरक्षा के लिए रंग बदलता है खतरा महसूस करते ही गिरगिट अपने शरीर का रंग बदल लेता है ये जीव शिकार और मादा गिरगिट को आकर्षित करने के लिए भी अपने शरीर का रंग बदलते हैं हरे पत्तों के बीच वह खुद के बचाव के लिए हरा रंग धारण कर लेता है कहा जा सकता है कि प्रकृति ने गिरगिट को रंग बदलने की अनोखी क्षमता दी है