कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका सटीक इलाज आज तक नहीं मिल पाया है

इस बीमारी का अगर सही समय पर पता ना चले तो यह और घातक हो जाती है

वैज्ञानिकों का दावा है कि एक खास प्रजाति की चीटियां सूंघकर कैंसर का पता लगा लेंगी

फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च में यह जानकारी दी गई है

यूरोप और दक्षिण एशिया में पाई जाने वाली फॉर्मिका फ्यूस्का चींटियों के अंदर यह गुण होता है

जिसकी वजह से यह सूंघकर पता लगा सकती हैं किस इंसान को कहां कैंसर की बीमारी है

कैंसर के ट्यूमर से एक वोलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड नाम का केमिकल निकलता है

यह केमिकल हमारे शरीर से पेशाब और पसीने के रास्ते बाहर निकलता है

इसी केमिकल को यह खास प्रजाति की चीटियां सूंघ लेती हैं

इस तरह डॉक्टर कैंसर का पता लगा सकते हैं