कभी ना कभी आपने भी सोचा होगा अंतरिक्ष यात्री स्पेस से वापस कैसे आते हैं भारत में अंतरिक्ष यान को लॉन्च करने के लिए दो लॉन्च पैड हैं पहला केरल के तिरुवनंतपुरम में और दूसरा आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित है पृथ्वी से चंद्रमा पर यान भेजने के लिए कई स्पेस सेंटर हैं लेकिन चंद्रमा पर स्पेस सेंटर अभी तक नहीं बनाया गया है फिर भी, अंतरिक्ष यान आसानी से पृथ्वी पर वापस लौट आता है यह पूरा खेल पलायन वेग (escape velocity) पर आधारित है पृथ्वी का पलायन वेग 11.2 किलोमीटर प्रति सेकंड होता है भेजे गए अंतरिक्ष यान में उपस्थित इंजन इतना प्रबल होता है कि स्पेसक्राफ्ट को आसानी से 2.4 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति तक पहुंचा सकता है जिससे अंतरिक्ष यान को आसानी से पृथ्वी पर वापस लौटने में सहायता मिलती है.