चमगादड़ों में उल्टा लटकने की खास आदत है

चमगादड़ अपने बच्चों को भी ऐसी ही जन्म देते हैं

यह मनुष्यों के समान यौन प्रजनन करते हैं

मादा चमगादड़ अपने पंजों से उल्टा लटकती है

फिर अपने बच्चे को कोख से बाहर निकालती है

चमगादड़ उसे पैरों की ओर धकेलती है

जैसे ही बच्चा कोख से पूरी तरह बाहर आ जाता है

वैसे ही उसकी मां उसको अपने पंखों में पकड़ लेती है

ताकि बच्चे को जमीन पर गिरने से बचाया जा सके

इसके लिए बहुत तेज रिफ्लेक्स चाहिए होता है