7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया जिसके बाद से दोनों देशों के बीच लगातार जंग जारी है गाजा पट्टी से हमास ने इजरायल पर हमला किया था भूमध्य सागर और मिस्र की सीमाओं से घिरा हुआ है गाजा पट्टी गाजा पट्टी इजरायल के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में मौजूद है इसका 365 वर्ग किलोमीटर का इलाका मिस्र से भी लगता है गाजा सिटी इसकी राजधानी है और यहां 23 लाख आबादी रहती है गाजा पट्टी में अभी हमास का कब्जा है गाजा पट्टी को इजरायल ने ब्लॉक किया हुआ है जमीन, हवा या समंदर के रास्ते यहां आने-जाने पर परमिशन की जरूरत पड़ती है.