आसमान में दो तरह के बादल हमें दिखाई देते हैं

एक काले रंग के तो एक सफेद रंग के

जब वाष्पीकरण द्वारा भाप बनकर बादलों का निर्माण होता है

तो ऐसे बादलों में पानी की मात्रा अधिक होती है

इन बादलों में सूरज की रोशनी बादलों के आर-पार नहीं हो पाती है

यही कारण है कि नीचे से हमें बरसने वाले बादल काले दिखाई देते हैं

सफेद बादलों में पानी की बूंदे होती हैं

ये पानी की बूंदे सूरज के प्रकाश को परिवर्तित कर देती हैं

जिससे सात रंगों में से सफेद रंग का अवशोषण होता है

 जिसकी वजह से बादल सफेद रंग के दिखाई देते हैं