दिन की शुरुआत होते ही हम सभी ब्रश करते हैं

ये मुंह की सफाई के लिए यह काफी जरुरी भी है

पहले के समय टूथपेस्ट या टूथब्रश का आविष्कार नहीं हुआ था

तब लोग किस तरह से अपने दांत साफ करते होंगे?

पुरानी संस्कृतियों में अलग अलग तकनीकों का जिक्र मिलता है

छाल चबाना, छड़े चबाना, मछली की हड्डियां आदि काम में लेना शामिल हैं

यूरोपीय लोगों ने नमक या कालिख में लपेटे हुए चीथड़ों से साफ किया था

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूथब्रश का इस्तेमाल 1700 दौरान से ही शुरू हो गया था

इसके बाद प्राकृतिक आइटमों को मिलकर कुछ पाउडर बनाए जाने लगे

भारत में लोग नीम के दातुन, राख, नमक, तेल आदि का इस्तेमाल करते थे