कोरोना का पता लगाने के लिए, इकलौता तरीका है कि जांच की जाए. जांच करवाने के लिए आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए. भारत में कोरोना टेस्टिंग के लिए दो तरीके हैं. पहला है डायग्नोस्टिक टेस्ट. दूसरा है पीसीआर टेस्ट. स्वैब टेस्ट के जरिए कोरोना वायरस का पता लगा सकते हैं. नाक और गले के पिछले हिस्से में वायरस होने की संभावना होता है. इसलिए आदमी के मुंह में कॉटन स्वैब के जरिए टेस्ट किया जाता है. स्वैब टेस्ट में आदमी के गले या नाक के अंदर से सैंपल लिया जाता है. नेजल एस्पिरेट के जरिए से भी कोरोना का टेस्ट किया जाता है. ट्रेशल एस्पिरेट इस जांच के लिए सैंपल फेफड़े से कलेक्ट किया जाता है.